दर्द कैसा भी हो आंख नम ना करोरात काली सही कोई गम ना करो इक सीतारा बनो जगमगाते रहो ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहो बाँटनि है अगर बाँट लो हर खुशी, गम ना ज़ाहिर करोतुम किसी पर कभी दिल की गहराई में गम छुपाते रहो ज़िन्दगी में सदा मुस्कराते रहो अश्क अम्मोल हैं खो ना देना कहीँ इन की हर बूँद है मोतिययो से हसीनइन को हर आंख से तुम चुराते रहो
No comments:
Post a Comment